: ठेकेदार ने नहीं किया एप्रोच सड़क का निर्माण, परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर दुरुस्त की सड़क ग्रामीणों ने सड़क के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टुनियां चौक से बिला आरईओ, भाया झीलरुआं को जोड़ने वाली करीब छह किमी लम्बी सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2021 नवम्बर में शुरू हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस साल इंतजार करने के बाद यह सड़क का निर्माण तो हुआ लेकिन, अब यह सड़क उखड़ने लगी है. इससे उक्त सड़क का भविष्य क्या होगा यह समझा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-yogasan-championship-organized-at-dhatkidih-community-center-aryan-rai-first-in-under-9/">जमशेदपुर
: धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में योगासन चैंपियनशिप आयोजित, अंडर-9 में आर्यन राय प्रथम
: धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में योगासन चैंपियनशिप आयोजित, अंडर-9 में आर्यन राय प्रथम

Leave a Comment