Search

सोनुवा : छह माह में ही उखड़ने लगी टुनिया चौक से बिला आरईओ तक की मुख्य सड़क

Sonua (Sambhu) : महज छह माह में ही सोनुवा व गोइलकेरा प्रखंड को जोड़ने वाली टुनिया चौक से बिला आरईओ तक की मुख्य सड़क उखड़ने लगी है. सड़क के उपर बिछाये गये बजरी अब उखड़ कर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. एक साल के भीतर सड़क के उखड़ने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-the-contractor-did-not-construct-the-approach-road-the-troubled-villagers-repaired-the-road-by-donating-labor/">सोनुवा

: ठेकेदार ने नहीं किया एप्रोच सड़क का निर्माण, परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर दुरुस्त की सड़क
ग्रामीणों ने सड़क के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टुनियां चौक से बिला आरईओ, भाया झीलरुआं को जोड़ने वाली करीब छह किमी लम्बी सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2021 नवम्बर में शुरू हुआ था.  ग्रामीणों ने बताया कि करीब दस साल इंतजार करने के बाद यह सड़क का निर्माण तो हुआ लेकिन, अब यह सड़क उखड़ने लगी है. इससे उक्त सड़क का भविष्य क्या होगा यह समझा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-yogasan-championship-organized-at-dhatkidih-community-center-aryan-rai-first-in-under-9/">जमशेदपुर

: धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में योगासन चैंपियनशिप आयोजित, अंडर-9 में आर्यन राय प्रथम

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ठेकेदार करते है अपनी मनमानी

जानकारों की माने तो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क के निर्माण में ठेकेदार अपनी मनमानी करते है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पदाधिकारी कभी-कभार क्षेत्र भ्रमण में आते है. वहीं, विभागीय अधिकारी भी निर्माण कार्य की जांच करने में कार्य स्थल जाने से कतराते है. जिसका फायदा ठेकेदार उठाते है. वहीं, ग्रामीण यदि सड़क निर्माण के गुणवत्ता को लेकर आवाज उठाते है तो उन्हें ठेकेदार के द्वारा भय दिखा कर व दबाव डाल कर चुप करा दिया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp