Search

सोनुवा : ट्रेनों के ठहराव के लिए हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

Sonuva (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा और गोईलकेरा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और क्षेत्र के छोटे स्टेशनों में कोरोना के पहले की भांति ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं. इस मांग को लेकर रविवार को सोनुवा और गोईलकेरा रेलवे स्टेशन में जुटे क्षेत्र के हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-ashok-banda-became-the-president-of-the-mukhiya-sangh-pooja-kujur-became-the-secretary/">मनोहरपुर

: मुखिया संघ के अध्यक्ष बने अशोक बंदा, सचिव बनी पूजा कुजूर
रेल ठहराव आंदोलन के समर्थन में सोनुवा व गोईलकेरा में बाजार व दुकानें स्वंत बंद रहा. लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद किया. इस दौरान सोनुआ और गोईलकेरा बाजार भी बंद रहा। ज्ञात हो कि कोरोना के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद पिछले करीब दो वर्ष से अधिक समय से सोनुवा और गोईलकेरा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश है और लोग जन आंदोलन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-406-people-examined-in-free-health-camp-in-bardikanpur/">चाकुलिया

: बरडीकानपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 406 लोगों की हुई जांच

एडीआरएम व सीनियर डीसीएम ने आन्दोलनकारियों से वार्ता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Sonuva-Pradarshan-1.jpg"

alt="" width="1152" height="519" /> चक्रधरपुर रेल मण्डल के एडीआरएम राजीव कुमार गुप्ता और सीनियर डीसीएम मनीष पाठक सोनुवा और गोईलकेरा रेलवे स्टेशन में आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता के लिये पहुंचे. मौके पर दोनों रेलवे अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता किया और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से सम्बन्धित उनकी जो मांगें हैं, उन मांगों को 15 दिनों में पूरा करने का प्रयास करने का लिखित आश्वासन दिया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उनकी मांगों के संबंध में रेलवे बोर्ड को पत्राचार किया गया है. गोईलकेरा में रेलवे अधिकारियों को स्थानीय लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि पिछले वर्ष उन्हें रेलवे द्वारा आश्वासन देने के बाद धोखा दिया गया था. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/jharkhand-union-of-journalists-meeting/">लातेहार

: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की बैठक, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने पर हुई चर्चा

सोनुवा स्टेशन में बाजार जाने की ओर खुलेगा टिकट काउंटर

सोनुवा रेलवे स्टेशन में वार्ता के दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों के सामने यह समस्या रखा कि बाजार की ओर से अधिक यात्री स्टेशन आते हैं, लेकिन उधर टिकट काउंटर नहीं होने से उन्हें परेशानी होती है. इसपर रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले दो महीनों में सोनुवा स्टेशन में बाजार जाने की ओर टिकट काउंटर खुलेगा. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/jharkhand-union-of-journalists-meeting/">लातेहार

: झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की बैठक, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने पर हुई चर्चा

15 दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो होगा रेल चक्का जाम

रेलवे अधिकारियों से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सोनुवा और गोईलकेरा में लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया. लेकिन अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान रेल ठहराव आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता अमित महतो, डॉ. दिनेश बोयपाई, राजकुमार सिन्हा समेत अन्य लोगों ने रेलवे को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे इस अवधि के बाद उग्र आंदोलन करते हुए सोनुआ और गोईलकेरा में रेलवे चक्का जाम कर देंगे. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-umvi-iligadas-gate-broken-anti-social-elements-in-the-campus/">तांतनगर

: उमवि इलिगाड़ा का गेट टूटा, परिसर में असामाजिक तत्वों का अड्डा

इन ट्रेनों के ठहराव की है मांग

13287 अप एवं 13288 डाउन दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 12871 अप एवं 12872 डाउन हावड़ा टिटलागढ़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस 18030 अप एवं 18029 डाउन शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 18477 अप एवं 18478 डाउन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp