Search

सोनुवा : संतरा वन प्रक्षेत्र में बूस्टर डोज के लिए वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन

Sonua : सोनुवा के संतरा वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर में मंगलवार को कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज कैम्प आयोजित हुआ. इस कैम्प में कुल 23 लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज दिया गया. जिसमें 13 लोगों को कोवैक्सिन एवं 10 लोगों को कोविशिल्ड का वैक्सीन दिया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-pds-dealers-got-ration-for-july-in-august-the-dealers-accused-the-warehouse-in-charge-of-manipulation/">आदित्यपुर

: पीडीएस डीलरों ने गोदाम प्रभारी पर लगाया हेराफेरी का आरोप
कार्यक्रम की शुरुआत रेंजर ए.के. त्रिपाठी को बूस्टर डोज देकर की गई. कैम्प को सफल बनाने के लिए एएनएम दुलारी मुर्मू, सहिया संगीता प्रधान, वनरक्षी बिरसेन, भादाव, मंगल, मनोरंजन, नारायण, गूरा, अजय, मंजीत, संतोष, कृष्णा, सानो, शिव शक्ति, अर्जुन, विजय, मोजेश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp