Search

सोनुवा : ट्रेन ठहराव की मांग पूरी नहीं होने पर चार सितंबर को ग्रामीण रोकेंगे रेल

Sonuva (Samar Sah) : रेल ठहराव जन आंदोलन को लेकर सोनुवा बाजार परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में काफी संख्या में दुकानदार भी उपस्थित थे. क्षेत्रीय आम जनता के बैनर तले ट्रेनों के ठहराव को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत मांगे नहीं माने जाने पर आगामी चार सितंबर को रेल रोकने का निर्णय लिया गया.  मौके पर सभी ग्रामीणों ने चार सितम्बर को रेल रोको आंदोलन में पूर्ण रुप से सहयोग करने पर सहमती जतायी.  आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमित महतो ने कहा कि यदि आगामी तीन सितम्बर तक रेलवे द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो चार सितम्बर सुबह से ही ग्रामीण रेल पटरी पर बैठ कर धारणा प्रदर्शन करेंगे और रेल परिचालन को पूरी तरह ठप कर देंगे. इसे भी पढ़ें :बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-doctor-absent-at-karaikela-health-center-villagers-in-the-grip-of-viral-fever/">बंदगांव

: कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद, ग्रामीण वायरल बुखार की चपेट में 

संवैधानिक दायरे में रह कर मांगों को रखा जाएगा -मानकी मुंडा

वहीं, कुईड़ा पंचायत के मुखिया दिनेश बोईपाई ने कहा कि आंदोलन जोरदार होगा. ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीण व युवाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पाने के लिए काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलन के दिन खाने पीने की भी व्यवस्था रहेगी.  ग्रामीण मानकी-मुंडाओं ने बताया कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए अपने मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा. ग्रामीणों से चावल, दाल, सब्जी और आर्थिक मदद मांग कर आंदोलन को सफल बनाने पर भी सहमती बनी. बैठक में मनोज बाजपेई, राजकुमार सिन्हा, सुनील गुप्ता, दिलीप बाजपेई, श्रीकांत कुमार, मज़ेदार गांजे, लक्ष्मण मेलगांड़ी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-manushmudiya-durga-puja-committee-will-organize-puja-with-pomp-this-year/">बहरागोड़ा

: मानुषमुड़िया दुर्गा पूजा कमेटी धूमधाम से इस वर्ष पूजा करेगी आयोजित  
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp