Search

Lagatar Impact: खबर चलते ही कार्मिक विभाग ने सीओ शशिभूषण वर्मा और सुनीता कुमारी को निलंबित करने का आदेश निकाला

Ranchi: लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

ने गुरुवार को दिन के करीब 1.00 बजे एक खबर प्रकाशित किया. खबर का शीर्षक थाः “25">https://lagatar.in/on-march-25-cm-suspended-two-cos-order-personnel-did-not-come-out/70307/">“25

मार्च को सीएम ने किया दो सीओ को सस्पेंड, कार्मिक का आदेश निकला ही नहीं, कार्मिक व भू-राजस्व के मंत्री हैं हेमंत.”
इस खबर के प्रकाशित होने के दो घंटे के भीतर झारखंड सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर दोनों सीओ (अंचलाधिकारी) को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/shahsibhushan-641x1024.jpg"

alt="" class="wp-image-70420"/>
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/sunita-638x1024.jpg"

alt="" class="wp-image-70422"/>
दोनों सीओ (अंचलाधिकारी) को निलंबित करने के आदेश की कॉपी

 

दोनों अफसरों पर है गंभीर आरोप

सीओ शशिभूषण वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने गिरिडीह के सरिया मौजा के बड़की सरिया में गैरमजरूआ खाता/प्लॉट/रकबा को बदल करके अवैध रूप से रैयतों के नाम नामांतरित कर दिया. इसी तरह सीओ सुनीता कुमारी पर भी गिरिडीह के बड़की सरिया के तीन प्लॉट को ऑनलाई कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण किया गया. बगोदर के एसडीएम ने मामले की जांच की. जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद 25 मार्च को मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया था.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp