Search

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की करीबी का निधन, रांची से बच्ची के लिए लिखा इमोशनल नोट

LagatarDesk : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और बल्लेबाज डेविड मिलर इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत दौरे पर हैं. इस बीच मिलर के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो डेविड मिलर ने अपने किसी करीबी को खो दिया है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मिलर की बेटी का निधन हुआ है. हालांकि यह कंफर्म नहीं हो पाया है. वहीं कई खबरों में कहा जा रहा है कि डेविड मिलर ने अपनी प्यारी और छोटी-सी फैन को खो दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि जिस बच्ची की मौत हुई है, वह मिलर की भतीजी है. (पढ़ें, दिवाली">https://lagatar.in/jharkhands-pollution-level-rises-even-before-diwali-air-quality-index-reaches-109/">दिवाली

से पहले ही झारखंड का प्रदूषण स्तर बढ़ा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 109 पर पहुंचा)
https://www.instagram.com/reel/CjdQ_cugnGS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CjdQ_cugnGS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Dave Miller (@davidmillersa12)

डेविड मिलर रांची से ही अपनी करीबी को खोने पर जताया दुख

वनडे सीरीज खेलने रांची आये डेविड मिलर ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक बच्ची के साथ वीडियो पोस्ट कर दुख जाहिर किया. डेविड मिलर ने रांची से ही इंस्टाग्राम पर उस बच्ची के साथ इमोशनल वीडियो शेयर किया है. डेविड ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि RIP मेरी प्यारी रॉकस्टार, लव यू आलवेज. वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड मिलर उस छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. बच्ची मिलर के साथ क्रिकेट मैदान, साउथ अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम और अस्पताल में दिखायी दे रही है. वीडियो से पता चलता है कि बच्ची कैंसर से जूझ रही थी और इलाज करा रही थी. इसके आधार पर माना जा रहा है कि वह मिलर की बेटी है. इसे भी पढ़ें : IND">https://lagatar.in/ind-vs-sa-rain-may-disturb-todays-match/">IND

vs SA : आज के मैच में बारिश डाल सकती है खलल, मौसम विभाग ने जतायी आशंका

वनडे सीरीज में जोरदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं मिलर

डेविड मिलर अभी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में हैं. डेविड आज यानी रविवार को रांची में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में खेलते नजर आयेंगे. उन्होंने लखनऊ में हुए पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. इससे पहले टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. डेविड मिलर बेहतरीन फार्म में दिख रहे हैं. टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. अब देखना होगा कि दुखी मन से डेविड मिलर रांची के जेएससीए स्टेडिय़म में अपना जलवा बिखरते हैं या नहीं. भारत के खिलाफ सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया जायेगी, जहां पर टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसे भी पढ़ें : सबसे">https://lagatar.in/most-child-marriages-in-jharkhand-father-burnt-the-innocent-alive-5-lakh-new-green-ration-cards-will-be-made-india-south-africa-will-clash-today/">सबसे

अधिक बाल विवाह झारखंड में,मासूम को पिता ने जिंदा जलाया, 5 लाख नए ग्रीन राशन कार्ड बनेंगे,आज भिड़ेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका समेत कई बड़ी खबरें पढ़ें आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp