Jamshedpur : बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व रेलवे ने अगस्त 2021 के दौरान सभी चार मंडलों को कवर करते हुए अपने पूरे अधिकार क्षेत्र में गहन टिकट जांच अभियान चलाया है. इन मंडलों में खड़गपुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर शामिल हैं. गहन टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 66,476 यात्री बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करते पकड़े गए. इनसे रेलवे वाणिज्य विभाग द्वारा कुल 3.44 करोड़ रुपए किराया और जुर्माने के रूप में वसूल किया गया. बिना टिकट यात्रा के कुल 60,690 मामलों का पता चला है. बिना टिकट यात्रियों से 3.4 करोड़ रुपए की वसूली की गई है. इसके अलावा, 5,786 बिना बुक किए गए सामान का भी पता चला है. जिनसे सामान के बिना बुकिंग के मामलों से 4.64 लाख रुपए की वसूली की गई है. कुल 1,439 विभिन्न प्रकार के चेक, मजिस्ट्रियल चेक, एंबुश चेक, फोर्ट्रेस चेक आदि अगस्त 2021 के दौरान एसई रेलवे द्वारा टिकट रहित यात्रियों के खिलाफ आयोजित किए गए थे. फ्री ट्रिपर्स के खिलाफ अभियान जारी है.
[wpse_comments_template]