Search

दक्षिण पूर्व रेलवे चला रहा है 'कैंपेन फॉर रिवर्स' जागरुकता अभियान

Seraikela :  देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से `कैंपेन फॉर रिवर्स` जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान चक्रधरपुर रेलवे डिविजन के विभिन्न स्टेशनों पर चलाया जा रहा. इस अभियान के तहत आदित्यपुर, कांड्रा और कुनकी रेलवे स्टेशनों के आस-पास के ग्रामीणों और रेल यात्रियों को महामारी से लड़ने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया.

लोगों को जागरूक करने के लिए 10 टीमों का किया गया गठन

आरपीएफ के इंस्पेक्टर कुमार राजीव ने कहा यह कोविड-19 जागरुकता अभियान 22 अप्रैल से विभिन्न स्टेशनों में चल रहा है. इस अभियान में 10 टीमों का गठन किया गया है. यह टीम प्रतिदिन किसी स्टेशन पर कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान चला रही है.  इसमें एएसआई अरविंद कुमार, कांस्टेबल एके महतो, अभय कुमार, प्रदीप खतुआ, महिला कॉन्स्टेबल बबीता कुमारी, माधुरी कुमारी और अन्य लोग शामिल है.

मास्क और सैनिटाइजर का किया गया वितरण  

जागरुकता अभियान में लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया. दक्षिण पूर्व रेलवे के पीसीएससी आरपीएफ डीबी कसार ने लोगों को हमेशा मास्क पहनने, हमेशा.. हाथ धोने और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि यदि आपको किसी तरह की तकलीफ होती है तो चिकित्सक से संपर्क करें. डीबी कसार ने कहा कि यदि ट्रेन में यात्रा के दौरान असहज महसूस हो तो 139 नंबर डायल करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp