Search

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 28 दिनों में 101 ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाया

Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मात्र 28 दिनों के अंदर सौ से भी अधिक ट्रेनों का परिचालन किया. राज्य के बोकारो स्टील सिटी, टाटानगर और राउरकेला से 101 ट्रेनों को तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर देश के 11 राज्यों में भेजा गया.

ट्रेनों का परिचालन विषम परिस्थितियों में किया गया

दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान इन ट्रेनों का परिचालन विषम परिस्थितियों में किया गया. इनके टैंकरों को ले जाने के निर्धारित समय और निर्धारित रफ्तार का पालन करते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया गया. इन ट्रेनों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तराखंड, पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल और दिल्ली भेजा गया. तरल ऑक्सीजन इन राज्यों में कोरोना मरीजों के उपचार में काम आयी.

101 ट्रेनों में कुल 6,010 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन भेजे जा चुके हैं

इन 101 ट्रेनों में कुल 6,010 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन भेजे जा चुके हैं. अभी भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस का चलना जारी है. शुक्रवार को दो और ट्रेन राउरकेला से रवाना किया गया. इसमें फरीदाबाद के लिए 59.64 मीट्रिक टन और दूसरी ट्रेन में 41.45 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चेन्नई के लिए भेजे गए.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp