NewDelhi : बंगाल की खाड़ी से 25 नवंबर को उठे तूफान फेंगल के 30 नवंबर, शाम 7.30 बजे क लगभग पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराने की खबर है. IMD के अनुसार लैंडफॉल प्रोसेस रात 11.30 बजे तक चला. इस क्रम में भारी बारिश के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चली. जान लें कि तूफान का असर केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी पड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि तूफान फेंगल नाम सऊदी अरब ने दिया है. यह एक अरबी शब्द है.
#WATCH | Indian Army carries out rescue and relief operations due to the flood-like situation in parts of Puducherry following the incessant rainfall and landfall of #CycloneFengal
(Video source – Indian Army) pic.twitter.com/qRJHJZ4Uny
— ANI (@ANI) December 1, 2024
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Madley Subway in T Nagar area shut due to waterlogging following heavy rainfall. pic.twitter.com/lvXr6UzHI5
— ANI (@ANI) December 1, 2024
#WATCH | Flood-like situation in parts of Puducherry following incessant rainfall; buildings and vehicles submerged#CycloneFengal
(Drone visuals) pic.twitter.com/IXs8e1ITBT
— ANI (@ANI) December 1, 2024
The Indian Army has launched flood relief operations in Puducherry following heavy rainfall caused by Cyclone Fengal, which has resulted in widespread waterlogging. The operations were initiated in response to a formal requisition from the District Collector of Puducherry,… pic.twitter.com/kUYMrKajsT
— ANI (@ANI) December 1, 2024
#WATCH | NDRF team rescuing stranded people in waterlogged areas amid rainfall in Tamil Nadu’s Cuddalore after #CycloneFengal made landfall in Puducherry, last evening pic.twitter.com/LRFQzLYlBl
— ANI (@ANI) December 1, 2024
#WATCH | Morning visuals from Kovalam Beach, in Tamil Nadu#FengalCyclone made landfall on the Puducherry coast at 7 pm on Saturday. Storm to move south-west of Tamil Nadu, weaken into deep depression, says IMD pic.twitter.com/wtI1qMTQK1
— ANI (@ANI) December 1, 2024
#WATCH | High tides are seen at Patinapakkam Beach, in Chennai, Tamil Nadu as #FengalCyclone made landfall on the Puducherry, last evening pic.twitter.com/mjKji17amM
— ANI (@ANI) December 1, 2024
IMD की मानें तो तूफान फेंगल के 30 नवंबर को समुद्र तट से टकराने के बाद रविवार को पुडुचेरी, कडलोर, विल्लुपुरम और चेन्नई में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. पुडुचेरी में 24 घंटों के दौरान 48.4 सेमी बारिश हुई. यह 30 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकार्ड है.
इंडिगो की फ्लाइट क्रॉस विंड में फंसकर लहराने लगी
तूफान के कारण कल चेन्नई एयरपोर्ट दोपहर 12 बजे से बंद कर दिया गया था. फिर रात एक बजे उड़ानें शुरू की गयी. हालांकि आधी रात के बाद कई फ्लाइट्स कैंसिल की गयी. कुछ फ्लाइट्स देर से पहुंचीं. 24 डोमेस्टिक फ्लाइट्स रद्द हुई. 26 इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देर हुई. चेन्नई एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान इंडिगो की फ्लाइट क्रॉस विंड में फंसकर लहराने लगी. लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस उड़ा ले गया.
तमिलनाडु के मरक्कनम और कोट्टाकुप्पम में 45 से 50 सेंटीमीटर बारिश हुई
तूफान का असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी में पड़ रहा है. तमिलनाडु की बात करें तो राज्य के मरक्कनम और कोट्टाकुप्पम में 45 से 50 सेंटीमीटर बारिश हुई है.. चेन्नई में कई जगह सडकें तालाब बन गयीं. IMD ने कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिलों में 3 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और मयिलादुथुराई में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये हैं. चेन्नई में कई ट्रेनें लेट हुई हैं.
पुडुचेरी में बारिश हो रही है. निचले इलाकों में पानी भर गया है
पुडुचेरी में बारिश हो रही है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई इलाकों में बिजली काटे जाने की खबर है.. कार-बाइक पानी में डूब गयी. दुकानें बंद करनी पड़ीं. 50 से ज्यादा पेड़ उखड़ गये . सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कार्यालयों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है. आंध्र प्रदेश में तूफान से नेल्लोर, चित्तूर, विशाखापट्टनम और तिरुपति सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां भारी बारिश का अलर्ट है. यहां 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. 1 दिसंबर तक प्रभावित समुद्री तटों को खाली रखने के निर्देश जारी किये गये हैं. मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. कर्नाटक के उडुपी, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग समेत 16 जिलों में बारिश हो रही है. 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक वज्रपात होने की बात कही गयी है.