Search

दक्षिण सुपरस्टार राम चरण की कजिन निहारिका कोनिडेला का होने वाला है तलाक ?

Lagatar Desk: साउथ एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला और उनके पति चैतन्य जेवी के बीच लगता है सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. चैतन्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपनी शादी की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है. अफवाहें हैं कि ये जोड़ी तलाक लेने जा रही है.

कौन हैं निहारिका कोनिडेला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-376.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
निहारिका कोनिडेला अभिनेता और निर्माता नागेंद्र बाबू की बेटी हैं. वो अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी हैं. इसके अलावा दक्षिण सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और राम चरण की वो कजिन भी हैं. निहारिका को `ओका मनसु` और `हैप्पी वेडिंग` जैसी तेलुगु फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. 2015 में, निहारिका ने अपनी पिंक एलिफेंट पिक्चर्स के नाम से अपनी फिल्म निर्माण कंपनी लॉन्च की है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-377.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
वहीं, चैतन्य जेवी इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के एक्स स्टूडेंट हैं, जो हैदराबाद में एक एमएनसी में बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट के पद पर काम करते हैं. इस जोड़ी ने फिलहाल अपने तलाक की अफवाहों की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है. चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर को हटाकर और निहारिका के साथ अपनी सभी तस्वीरों को अपने प्रोफाइल से डिलीट कर इन अटकलों को हवा दी है. वहीं, निहारिका की प्रोफाइल पर अभी भी उनके शादी और वेकेशन की फोटोज मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें:  चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rashmi-sinku-will-participate-in-the-47th-national-yogasan-competition/">चाईबासा

: 47वें राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगी रश्मि सिंकू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp