Search

DGP के आदेश के बाद ही SP और ऊपर रैंक के अधिकारियों को मिलेगी छुट्टी

Ranchi: डीजीपी के आदेश के बाद ही एसपी और ऊपर रैंक के पुलिस अधिकारियों को छुट्टी मिलेगी. पंचायत चुनाव और ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और ईद को लेकर राज्य में सुरक्षा, विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण और अन्य प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के मद्देनजर पंचायत चुनाव समाप्त होने तक राज्य के सभी कोटि के पुलिसकर्मियों का अवकाश (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) स्थगित किया जाता है. इसे भी पढ़ें-रोजगार">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-is-saddened-by-the-poor-condition-of-employment-generation-and-subsidy-schemes-on-petrol/">रोजगार

सृजन और पेट्रोल पर सब्सिडी योजनाओं की खराब स्थिति से दुखी हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

डीजीपी के आदेश के बाद मिलेगी छुट्टी

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि किसी आपातकालीन और विशेष परिस्थिति में संबंधित पुलिसकर्मी अपने अपने नियंत्रित अधिकारी की अनुमति के आधार पर ही छुट्टी में प्रस्थान करेंगे. इसी प्रकार सभी एसपी, कमांडेंट और उनसे वरीय कोटि के पदाधिकारी डीजीपी की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही इसी आपात स्थिति में अवकाश में प्रस्थान करेंगे. इसे भी पढ़ें-जबतक">https://lagatar.in/jharkhand-news-as-long-as-hemant-soren-remains-at-the-top-rule-of-law-will-not-be-established-babulal/">जबतक

हेमंत सोरेन सत्ता शीर्ष पर रहेंगे कानून का राज नहीं होगा स्थापित- बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp