Medininagar: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अंजू सिंह ने 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों-टोलों एवं विश्रामपुर के शहरी क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अंजू सिंह ने साइकिल छाप पर ईवीएम का बटन दबाकर अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होने और परिवर्तन लाने का है. पिछले 20 सालों से विकास के नाम पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जो लूट मची है. विकास कार्य ठप पड़ गया है. कोई भी काम नहीं हुआ है. इससे लोगों को कई तरह के परेशानियों से जूदना पड़ रहा है.
कहा कि आमजनों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. समस्या समाधान कराने एवं 20 वर्षो से विकास कार्य के अवरोध से निजात पाने का यह चुनाव बड़ा अवसर है. आप सभी विश्रामपुर वासियों का अबतक जिस तरह से सहयोग व आशीर्वाद मिला है, यही सहयोग, आशीर्वाद आप सभी को मतदान दिवस 13 नवंबर 2024 को भी दिखाना है. आप सभी मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो विश्रामपुर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई योजनाएं लागू की जाएगी वहीं शुद्ध पेयजल के लिए घर-घर नल अधिष्ठापित किया जाएगा.
अंजू सिंह ने खरसोता, खरौंधा, गाड़ा खुर्द, बरवाडीह, नारायणपुर, सोनपुरवा, सुंडीपुर, बनकट, कसनप, भूडुआ, जयनगरा, कोरगाई, मुखापी आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विधायक बनने के बाद वे सोन और कोयल नदी पर तटबंध बनवाने का कार्य करेंगी. इससे यहां के लोगों की भूमि के कटाव जो वर्षो से हो रहा है, उसे बचाया जा सकता है. साथ ही सिंचाई योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कांडी की प्रमुख मुद्दा पर कार्य होगा. किसानों के खेत को पानी, हर हाथ को रोजगार, हर व्यक्ति को घर, फ्री राशन, फ्री शिक्षा और फ्री स्वस्थ की व्यवस्था की सुविधा प्रदान की जायेगी.
जनसंपर्क अभियान के दौरान अंजू सिंह के साथ मुन्ना ठाकुर,अंजनी सिंह, पप्पू राम, करण ठाकुर, अनिकेत द्विवेदी, सुनील पांडेय, पप्पू मेहता, सीटू दुबे, राहुल कुमार दुबे, मीरा सिंह, ननकु प्रसाद, संजीत प्रसाद,अक्षेश्वर प्रसाद, दसरथ प्रसाद, राकेश यादव, बिपिन रजक, सूर्यदेव यादव, सुनील बैठा,चंदन सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र मेहता, प्रकाश राम, टूटू पासवान, चंद्र प्रकाश पासवान, राम सिंह, सुनील शर्मा, लल्लू मेहता, मुरली राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी
Leave a Reply