Latehar: मनिका विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी रघुपाल सिंह आगामी 25 अक्टूबर को अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे. सिंह महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन करेंगे. इससे पहले सिंह के आवासीय परिसर में समाजवादी पार्टी के मनिका प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक उरांव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कहा गया कि इस नामांकन में मनिका से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे.
समाजवादी पार्टी के नेता बलि यादव एवं देवांश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रघुपाल सिंह को सभी जाति सभी धर्म के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र से सपा का विजय हासिल होगा. बैठक में भारदुल सिंह, आनंद कुमार राय, प्रमोद कुमार यादव, उमेश यादव , कुंदन कुमार, रासबिहारी प्रसाद यादव, दामोदर यादव, अनिल विश्वकर्मा, संजीत कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव समेत काफी की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पहले मंगलवार को मनिका पहुंचने पर रघुपाल सिंह का जोरदार स्वागत किया गया था.
मनिका में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
सपा के रघुपाल सिंह के चुनावी मैदान में कूद जाने से मनिका में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार दिखायी पड़ रहे हैं. मनिका में भाजपा से रघुपाल सिंह अपना नामांकन कर चुके हैं और कांग्रेस से रामचंद्र सिंह 24 अक्टूबर को अपना नामांकन करेगें. पहले तो संघर्ष भाजपा और कांग्रेस में दिखायी दे रही थी, लेकिन अब सपा से रघुपाल सिंह के मैदान में कूद जाने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. बता दें कि रघुपाल सिंह को खरवार व अन्य समुदाय में काफी पकड़ है. इससे पहले रघुपाल सिंह साल 2019 में भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के रामचंद्र सिंह के हाथों पराजित होना पड़ा था. बाद में रघुपाल सिंह राजद में चले गये थे और अब सपा से चुनावी मैदान मे हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची से महुआ माजी होंगी JMM प्रत्याशी, पार्टी ने की आधिकारिक घोषणा
Leave a Reply