Search

एसपी ने स्कूली बच्चों को दी सोशल मीडिया के यूज और मिस यूज की जानकारी

Chatra : जिले एसपी राकेश रंजन ने बुधवार को स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया के यूज और मिस यूज के बारे में जानकारी दी. डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने क्लास 9 से 11 के बच्चों को जानकारी दी. साथ हीं स्टूडेंट पुलिस कैडेट से संबंधित जानकारी भी दी. एसपी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट से जुड़कर कम्युनिटी पुलिसिंग और समाज को फायदा पहुंचाएं. इसे भी पढ़ें - चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-police-arrested-two-smugglers-with-two-kilos-of-opium/">चंदवा

पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर बढ़ी बच्‍चों की इंवॉल्‍वमेंट

एसपी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल बच्‍चों की मौजूदगी और इंवॉल्‍वमेंट काफी बढ़ गई है. इसका बच्‍चों पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक असर पड़ता है. आजकल बड़े ही नहीं बल्कि बच्‍चे भी स्‍मार्टफोन के आदी हो चुके हैं. सोशल म‍ीडिया हमारी जिंदगी का एक एक्टिव हिस्‍सा बन गया है जिसे अब चाहते हुए भी हम इग्‍नोर नहीं कर सकते हैं. हालांकि, पैरेंट्स होने के नाते आपको यह पता होना चाहिए कि बच्‍चे के विकास पर सोशल मीडिया का क्‍या असर पड़ता है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-drain-water-flowing-on-the-road-passers-by-upset/">कोडरमा:

सड़क पर बह रहा नाली का पानी, राहगीर परेशान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp