Search

एसपी ने किया रामगढ़ थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Ramgarh: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शनिवार को गोला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित कांड एवं विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया गया. साथ ही भवन के रख-रखाव, शौचालय, चहारदीवारी, संतरी पोस्ट, सरकारी संपति, स्वीकृत बल, विस्फोटक अधिनियम, उत्पाद शुल्क और अफीम अधिनियम के अधीन अनुज्ञप्ति प्राप्त कारखानों, दुकानों की सूची आदि का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022 के कई कांड लंबित पाये गये. जिसका शीघ्र निष्पादन करने को लेकर निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया. साथ ही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, वाहन जांच करने एवं क्षेत्र में विकास कार्य करने वाले कंपनियों को सुरक्षा प्रदान कराने के अलावा फरियाद लेकर थाना पहुंचने वाले आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने व उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. एसपी ने अगामी ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24X7 मुस्तैद रहने, संवेदनशील स्थानों जैसे मंदिर, मस्जिद आदि पर पैनी नजर रखने, बैरिकेटिंग करवाने, जुलूस के रूट का सत्यापन करने, भडकाऊ गाने पर प्रतिबंध के लिए डीजे मालिक को नोटिस निर्गत करने, जुलूस मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था, निरोधात्मक कार्रवाई करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp