Lohardaga: विधानसभा आम निर्वाचन निमित्त 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डाले गये मतों की गणना 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से कृषि बाजार समिति, लोहरदगा स्थित मतगणना हॉल में की जाएगी. इसे लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा लोहरदगा उपायुक्त युक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्णा, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, एसडीओ अमित कुमार सुमित कई पदाधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.
बता दें कि सेंटर पर मतों की गिनती के लिए 18 टेबल बनाये गये हैं. जहां प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 12 टेबल बनाये गये हैं. जिसके लिए प्रत्येक टेबक पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर व दो काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे पूरे दुरुस्त कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी को मिला डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान, बोले, यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित
Leave a Reply