Search

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को डर, उनकी सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस कभी भी गोली  मार सकती है

Lucknow : समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के बेटे और सपा सांसद अब्दुल्ला आजम को डर है कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें कभी भी गोली मार सकते हैं.  अब्दुल्ला ने  योगी सरकार को घेरते हुए यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किये हैं.कहा कि उनकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं उन पर उन्हें बिल्कुल भरोसा नहीं है. इसे भी पढ़ें : न्यूयॉर्क">https://lagatar.in/new-york-times-report-revealed-india-bought-spyware-pegasus-after-defense-deal-with-israel-in-2017/">न्यूयॉर्क

टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा, 2017 में इजरायल के साथ डिफेंस डील के बाद भारत ने खरीदा था स्पाईवेयर पेगासस

वे नजर रखते हैं कि मैं कहा हूं और किससे मिल रहा हूं.

अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरी सुरक्षा मेरा मालिक करता है या मेरे साथ जो लोग रहते हैं वह करते हैं. मेरे साथ जो सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं वो मेरी रेकी के लिए लगाये गये हैं. वे नजर रखते हैं कि मैं कहा हूं और किससे मिल रहा हूं. इन सुरक्षाकर्मियों पर मैं बिल्कुल भरोसा नहीं कर पा रहा हूं, मुझे नहीं पता कि ये कब मुझे गोली मार दें. मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-29-january-police-dealt-with-criminals-hemant-cm-gambhir-regarding-home-guard-matter/">सुबह

की न्यूज डायरी।।29 जनवरी।।अपराधियों से निपटे पुलिस: हेमंत।।होमगार्ड बहाली मामले पर सीएम गंभीर।।16 परहिया आदिम जनजातियों को वन पट्टा।।अनंत होंगे मुख्य आर्थिक सलाहकार।।समेत कई खबरें और वीडियो.

अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद थे

इस क्रम में अब्दुल्ला आजम के दो नामांकन को लेकर चल रही चर्चा को लेकर कहा कि वे  हर साजिश के लिए   तैयार हैं. सेफ्टी प्रीकॉशन ले रहे हैं. जान लें कि  अब्दुल्ला को स्वार टांडा से विधानसभा टिकट मिला है. उनके पिता आजम खान को रामपुर से उम्मीदवार  हैं. जेल से बाहर आने के बाद अब्दुल्ला लगातार भाजपा पर हमलावर हैं.    फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर उसे पेश करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.  इसक बाद वे सीतापुर जेल में बंद थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp