Search

सपा सांसद ने मौलाना महमूद मदनी का समर्थन किया,  कहा, हमें जिहाद करना पड़ेगा...भाजपा ने घेरा

New Delhi : संसद में आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद(रामपुर) मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी द्वारा जिहाद को लेकर दिये बयान ने राजनीति के गलियारे में हलचल मचा दी है. भाजपा नेता उन पर हमलावर हो गये हैं.उन्होंने सपा सांसद के बयान की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से सांसद पर कार्रवाई करने की मांग की है.  


संसद के शीतकालीन सत्र में आज सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के जिहाद वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मुसलमानों के साथ हो रहे जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ हमे दोबारा लड़ना पड़ेगा, जिहाद करना पड़ेगा. 


सपा सांसद वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात कहते कहते जिहाद पर आ गये. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर हमारी पार्टी(सपा) ने पहले ही कहा था कि सरकार की नीयत और नीति दोनों ही ठीक नहीं है.


मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने आगे कहा कि हमें छह महीने का समय दिया गया उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में केवल  30 प्रतिशत वक्फ जायदाद, मदरसों, मस्जिदों  और कब्रिस्तानों का रजिस्ट्रेशन हो पाया है.


उन्होंने कहा कि  सर्वर डाउन चल रहा है और समय भी नहीं बचा है. मौलाना ने कहा कि  70 फीसदी वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा,  ऐसा लग रहा है कि संविधान के आर्टिकल 25 और 26 को खत्म कर दिया गया है. देश में मुसलमानों की जिंदगी तंग कर दी गयी है.  


इसी क्रम में सपा सांसद ने मौलाना मदनी के जिहाद वाले बयान का समर्थन किया. मौलाना  मदनी को कोट करते हुए  कहा, जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ शायद हमे दोबारा लड़ना पड़ेगा और जिहाद करना पड़ेगा. आखिर कब तक मुसलमानों को इस तरह से दबाया जाता रहेगा. जुल्म की एक बर्दाश्त होती है और जब बर्दाश्त खत्म हो जाता है तो जिहाद के अलावा कोई रास्ता नही  है.     

 
संसद के बाहर जब मोहिबुल्लाह नदवी से पत्रकारों ने पूछा कि जिहाद का मतलब क्या है तो उन्होंने मीडिया बॉयकॉट को ही जिहाद बता दिया. कहा कि  मीडिया मुसलमानों का तमाशा बना रहा है. आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया किसी समाज की नैतिकता को कम करने की कोशिश करता है तो उसका बॉयकॉट करना भी जिहाद है.  


 भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मोहिबुल्लाह नदवी के बयान बरसते हुए कहा,  उनकी भाषा भारतीय समाज की धार्मिक एकता को नष्ट करने वाली है. समाज में उपद्रव पैदा करने वाली है. कानून को इसका संज्ञान लेना चाहिए, किसी को अधिकार नहीं है कि भारत में ऐसी बात बोलकर लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश करे.

 
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, यह धर्मनिरपेक्ष देश है, प्यार और समन्वय वाला देश है. अगर इसमें रहकर कोई गलतफहमी पाल लेता है और जिहाद की बात करता है तो जिहाद के लिए बने कानून भी है. जिहाद न प्रदेश में और न देश में सफल होने वाला है समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp