कॉलेज के प्रोफेसर से मारपीट मामला : शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग की इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-met-the-pastor-george-ponnaiah-who-abused-pm-modi-and-bharat-mata/">भारत
जोड़ो यात्रा : भारत माता, पीएम मोदी को अपशब्द कहनेवाले जेल जा चुके पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मिले राहुल, भाजपा ने हल्ला बोला
हम लोगों का लक्ष्य तो एक ही है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है. इस दौरान 6 सितंबर को उन्होंने गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात हुई है, सभी ने साथ आने की बात कही है. हम लोगों का लक्ष्य तो एक ही है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है.अखिलेश की भूमिका को लेकर नीतीश कुमार ने कहा था कि अखिलेश यादव यूपी का आगे नेतृत्व करेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार की मुहिम में मैं साथ हूं. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-if-there-is-a-case-of-mla-then-dsp-is-not-giving-supervision-notes-for-one-and-a-half-year-disclosed-by-rti/">LagatarExclusive : विधायक का मामला है तो डेढ़ साल से सुपरविजन नोट नहीं दे रहे डीएसपी, RTI से हुआ खुलासा [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment