Kiriburu : एसपी अजय लिंडा ने किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी पर अवैध महुआ शराब माफियाओं से सांठ-गांठ रखने, अवैध शराब ले जा रहे दो शराब कारोबारियों को मोटरसाइकिल व शराब के साथ पकड़ने के बाद थाना से छोड़ देने आदि आरोप था. एसडीपीओ अजीत कुजूर ने जांच में सभी आरोप सही पाया था. इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. किरीबुरु के नये थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा बनाये गये. फिलमोन लकड़ा सदर थाना चाईबासा में पदस्थापित थे, जिन्हें 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-is-a-provision-of-punishment-on-atrocities-against-divyang-workshop-organized-on-capacity-enhancement/">जमशेदपुर
: दिव्यांग से अत्याचार पर है सजा का प्रावधान, क्षमता वृद्धि पर कार्यशाला का आयोजन उल्लेखनीय है कि लगातार न्यूज ने सबसे पहले बराईबुरु जंगल में संचालित दो अवैध शराब भट्ठियों से जुड़ी खबर 31 जनवरी को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद एक फरवरी को किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के आदेश पर इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का व थाना प्रभारी अशोक कुमार ने पुलिस टीम के साथ बराईबुरु जंगल में जाकर दोनों अवैध शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर संचालक मंगल हेम्ब्रम व दामोदर बारी समेत एक अन्य पर मामला दर्ज किया था. इसी दौरान बराईबुरु निवासी मंगल हेम्ब्रम ने लगातार न्यूज से घटना के बाद सम्पर्क कर बताया था कि हम वर्षों पहले अवैध शराब चुलाई करते थे. लेकिन पिछले कई वर्षों से इस कारोबार को पूरी तरह छोड़ चुके थे. डेढ़-दो माह पूर्व किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार हमारे गांव आये थे और शराब चुलाई का धंधा प्रारम्भ कर हमें पैसा देने हेतु दबाव बनाने लगे. जब उसने यह कार्य करने से मना किया तो बर्बाद करने की बात कही. एक दिन वे पुनः बराईबुरु स्थित उसकी दुकान पहुंचे. दुकान में 15-20 पीस गुटखा मसाला रखा हुआ था. उसे नहीं मालूम था की गुटखा बेचने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. गुटखा बेचने के आरोप में वे मेरे बेटे को पकड़ कर किरीबुरु थाना ले जाने लगे.
इसे भी पढ़ें : गायघाट">https://lagatar.in/gaighat-shelter-home-rabri-devis-allegation-the-government-gets-the-supply-of-girls-done/">गायघाट
शेल्टर होम : राबड़ी देवी का आरोप – सरकार ही करवाती है लड़कियों की सप्लाई मंगल हेम्ब्रम बेटा के साथ किरीबुरु थाना पहुंचे जहां उन्होंने हमसे कुछ रूपये लेकर बेटा को छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने शराब का अवैध कारोबार चालू करने का जबरदस्ती हम पर दबाब बनाये. अंततः हम, थाना प्रभारी अशोक कुमार के भारी दबाव में और उनके द्वारा ऐसा नहीं करने पर बर्बाद करने संबंधी धमकी से बचने हेतु दो माह पहले न चाहते हुये भी शराब चुलाई प्रारम्भ किये. इसके बदले में वे प्रतिमाह एक निश्चित राशि लेते थे. अवैध कारोबार छोड़ने के बाद भी किरीबुरु पुलिस ने कई झूठे मामले उसपर दर्ज करा दी थी.
थाना प्रभारी अशोक कुमार पर अन्य गंभीर आरोप
दूसरी बड़ी घटना रामेश्वर जूट मिल्स (आरजेएम) खदान प्रबंधन के प्राईवेट सुरक्षा गार्ड लागो लागुरी से थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा 30 हजार रुपए लेने व नया कम्प्यूटर सेट खरीदवाने से जुड़ा आरोप है. लागो लागुरी ने लगातार न्यूज को बताया कि दो वर्ष पूर्व उक्त खदान से हमारी ड्यूटी के दौरान कम्प्यूटर की चोरी हो गई थी. इसकी लिखित शिकायत किरीबुरु थाने में दर्ज कराई गई थी. वर्तमान थाना प्रभारी अशोक कुमार के आने के बाद उन्होंने हम पर कम्प्यूटर चोरी करने का आरोप लगाकर तथा भारी भय पैदा कर भयादोहण करते हुये जबरन 30 हजार ररुपये लिये बल्कि हमसे नया कम्प्यूटर की खरीद हमसे करवा उसे लिये, लेकिन बाद में हमें कम्प्यूटर वापस कर दिये. हम गरीब प्राईवेट सुरक्षा कर्मी अपनी माँ, भाई व अन्य से पैसा की व्यवस्था कर थाना प्रभारी अशोक कुमार को दिये.
पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया
तीसरा मामला तीन दिन पूर्व का है जब बराईबुरु स्थित दामोदर बारी की अवैध भट्ठी से एक मोटरसाइकिल पर लगभग 20 लीटर अवैध देसी महुआ शराब लेकर आ रहे दो आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर किरीबुरु पुलिस पकड़कर थाना लायी थी. सूचना पाकर दामोदर बारी किरीबुरु थाना आया व थाना प्रभारी से बात कर वाहन समेत अवैध शराब व दोनों आरोपी को पैसे के बल पर छुड़ा ले गया. यह मामला किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर द्वारा की गई विभागीय जाँच में सही पाया गया है.
भयादोहन करने का है आरोप
इसके अलावे थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा किरीबुरु थाना क्षेत्र से गुजरने वाली गिट्टी, बालू लदी वाहनों के संचालकों को भी निरंतर परेशान कर उनसे भयादोहन करने समेत किरीबुरु थाना में शिकायत लेकर आने अथवा जिसके खिलाफ शिकायत है उससे सांठ-गांठ कर मामले को रफा-दफा करने के नाम पर भारी भयादोहन का कार्य किया जाता रहा है. इससे जुड़ी अनेक शिकायतें अब सामने आने लगी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment