Search

खूंटी के नाबालिग बच्चे को थाना में पीटने वाले दरोगा को एसपी ने किया सस्पेंड

Khunti : खूंटी जिला की महिला थाना पुलिस पर मानव तस्करी के आरोपी के नाबालिग बेटे को थाने ले जाकर पीटने का आरोप लगा है. इसके बाद जिले के एसपी ने थाना के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर को दो दिनों की भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/advocate-suraj-died-after-arguing-in-the-high-court-he-fainted-in-the-court-premises/">हाईकोर्ट

में बहस कर निकले अधिवक्ता सूरज की मौत, कोर्ट परिसर में हुए थे बेहोश

क्या है मामला

सब इंस्पेक्टर पर आरोप यह है कि महिला थाने की पुलिस मानव तस्करी मामले में एक व्यक्ति को ढूंढ़ने गयी, जब पुलिस को आरोपी नहीं मिला तो पुलिस उसके बेटे को उठाकर थाना ले गयी और उसे इतना पीटा कि वह उठने बैठने की स्थिति में नहीं है. नाबालिग के पिता को पुलिस जब नहीं खोज पायी, तो आखिर में रविवार सुबह गांव पहुंचकर पहले तो उसके घर में तोड़फोड़ की और फिर नाबालिग को अपराधी की तरह उठाकर थाने ले गयी. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गयी. बच्चे को पुलिस द्वारा थाना ले जाने की जानकारी जब उसकी मां को मिली तो उसने अपने भाई को जानकारी दी. नाबालिग के मामा जब थाना पहुंचे तो बच्चे के साथ पिटाई का खुलासा हुआ. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने नाबालिग बच्चे को उसके घर पहुंचा दिया था. इसे भी पढ़ें - CEC">https://lagatar.in/cec-rajeev-kumars-farewell-message-the-losing-political-party-makes-the-commission-a-scapegoat/">CEC

राजीव कुमार का विदाई संदेश, हारने वाला राजनीतिक दल आयोग को बली का बकरा बना देता है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp