Ranchi: विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने धनबाद जिलांतर्गत बीसीसीएल, एटी देवप्रभा व अन्य कंपनियों द्वारा राजस्व भूमि पर अवैध अतिक्रमण व रैयती भूमि पर ओबी डंप को रोकने, पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने व दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई से संबंधित सात सदस्यीय विशेष समिति (प्रश्न व ध्यानाकर्षण) का गठन किया है. समिति के संयोजक विधायक मथुरा प्रसाद महतो बनाये गये हैं. सदस्यों में विधायक अरूप चटर्जी, राज सिन्हा, उमाकांत रजक, चंद्रदेव महतो, सुदीप गुड़िया और विधायक धनंजय सोरेन को शामिल किया गया है. सभा सचिव इसके सचिव हैं. गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान विधायक चंद्रदेव महतो व अरूप चटर्जी ने 06 मार्च को इस संबंध में ध्यानाकर्षण के माध्यम से सवाल उठाया था. उसी के आलोक में स्पीकर ने विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 223 (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस विशेष समिति का मई को गठन किया है. विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार ने इसकी अधिसूचना 15 मई को जारी की है. समिति का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन माह होगा. इसे भी पढ़ें -JSCA">https://lagatar.in/transparency-and-providing-facilities-to-players-in-jsca-is-the-first-priority-of-the-team-ajay-nath-shahdev/">JSCA
में पारदर्शिता व खिलाड़ियों को सुविधा देना ‘द टीम’ की पहली प्राथमिकता: अजय नाथ शाहदेव

स्पीकर ने बनायी सात सदस्यीय विशेष समिति, मथुरा प्रसाद महतो बने संयोजक
