Ranchi: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने शुक्रवार को साउथ ईस्ट रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा के सदस्यों और पूर्व सदस्यों को दिए जाने वाले रेल ट्रैवल कूपन (आरटीसी) की आपूर्ति में हुई देरी पर चर्चा की गई. अधिकारियों ने बताया कि मुद्रण में विलंब हो रहा था, लेकिन आगामी 45 दिनों के भीतर आरटीसी उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की वेबसाइट में आई तकनीकी समस्या को लेकर जैप आइटी और एनआइसी के अफसरों के साथ बैठक की. अफसरों को समस्या का समाधान शीघ्र करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – चिराग पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा