Ranchi: झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि 2 दिनों से बुखार रहने पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना कोरोना जांच कराया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष रिम्स में भर्ती हैं. इससे पूर्व झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, जगरनाथ महतो भी कोरोना संक्रमित हो चुके है.
दो दिनों से हल्का बुखार रहने पर कल #COVID19 टेस्ट कराया, जिसका रिपोर्ट दुर्भाग्यवश पॉज़िटिव आया।
रिपोर्ट आने पर मैं #RIMS मे क्वारंटीन प्रक्रिया के लिए भर्ती हो गया हूँ। आप सभी के आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी के बीच लौटूंगा। pic.twitter.com/3V17v1DlZX
— Rabindranath Mahato (@Rabindranathji) January 9, 2021
इधर लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. दो दिन पहले इन्होंने अपना और अपने परिवार का सैंपल जांच के लिए दिया था. सुदर्शन भगत के पीएस आशुतोष मिश्र ने बताया कि दो दिन पूर्व सर्दी जुखाम के कारण कोरोना की आशंका को देखते हुए इन्होंने जांच का मन बनाया. सिविल सर्जन रांची से बात करने बाद मेडिकल टीम ने घर पहुंचकर सैंपल लिया. ट्रूनेट जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
जबकि सांसद सुदर्शन भगत की पत्नी और दो बेटों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सांसद में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. होम आइसोलेशन में ही रहकर चिकित्सक के सलाह ले रहे हैं. इधर, मिली जानकारी के अनुसार सांसद सुदर्शन भगत के एक होम गार्ड और एक चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.