Ranchi: स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसे लेकर प्रार्थी संतोष हेंब्रम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने उनपर लगे आरोपों पर कोर्ट में जवाब दाखिल किया. लिखित जवाब में रवींद्रनाथ महतो ने प्रार्थी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से याचिका दायर की गई है. इसे पढ़ें- RSS">https://lagatar.in/dr-ilyasi-who-called-rss-chief-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation-the-sage-of-the-nation-is-getting-y-security-threats/">RSS
चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां संतोष हेंब्रम ने रवींद्रनाथ महतो पर चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि रवींद्रनाथ महतो ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कोर्ट से उनका निर्वाचन रद्द करने का आग्रह किया है. बता दें कि जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से रवींद्रनाथ महतो ने विधानसभा चुनाव जीता था. प्रार्थी ने भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था और पराजित हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में एलेक्शन पिटिशन दाखिल कर रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती दी है. इसे भी पढ़ें- 4जी">https://lagatar.in/use-of-2g-e-posh-machine-even-in-the-era-of-4g-one-has-to-wait-for-hours-for-ration/">4जी
के जमाने में भी 2जी ई-पॉश मशीन का उपयोग, राशन के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार [wpse_comments_template]
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, जानें मामला

Leave a Comment