Search

स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा- विभाग समय पर अपने जवाब रखें तैयार

Ranchi: विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने आगामी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग समय पर अपने उत्तर तैयार रखें, ताकि विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही और सटीक जवाब दिया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा न हो कि किसी प्रश्न का उत्तर किसी अन्य विषय से संबंधित हो. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-handed-over-appointment-letters-to-289-selected-candidates-they-will-play-an-important-role-in-urban-development/">CM

हेमंत सोरेन ने 289 चयनित अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, शहरी विकास में निभाएंगे अहम भूमिका

कानून व्यवस्था पर चर्चा

बैठक में राज्य में विभिन्न संगठनों द्वारा किए जाने वाले विरोध-प्रदर्शनों और घेराव को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. विधानसभा अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि विधि-व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति

नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दल को इससे परेशानी हो रही है, क्योंकि आमतौर पर विपक्षी दलों को नेता प्रतिपक्ष ही संगठित और संचालित करता है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति हो जाएगी. इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव, डीजीपी, विभिन्न विभागों के सचिव, रांची एसएसपी और रांची डीसी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -तेलंगाना">https://lagatar.in/telangana-governments-order-muslim-employees-get-leave-one-hour-earlier-in-ramzan-bjp-said-politics-of-appeasement/">तेलंगाना

सरकार का आदेश, रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटा पहले छुट्टी, भाजपा ने कहा, यह तुष्टिकरण की राजनीति

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp