Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की गैरमौजूदगी पर चिंता व्यक्त की थी. अजय साह ने कहा कि स्पीकर को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर निष्पक्ष निर्णय लेने चाहिए. स्पीकर अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए दलीय राजनीति से परे रहें.
इसे भी पढ़ें –झारखंड सरकार का बड़ा फैसला: दो माइनिंग कंपनियों से बकाया शुल्क वसूलने का आदेश
स्पीकर की निष्पक्षता पर सवाल
अजय साह ने कहा कि स्पीकर के रूप में श्री महतो का पिछला कार्यकाल भी लगातार विवादों से घिरा रहा और अब उनके नए कार्यकाल की शुरुआत में ही उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं. उन्हें अपने संवैधानिक दायित्वों के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए, न कि किसी विशेष राजनीतिक दल के प्रति.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस के डीएनए में आदिवासी मूलवासी का केवल शोषण और दमनः समीर उरांव