Search

सदन में अंबा को बोले स्पीकर, हम नहीं समझा सकेंगे आपको, जाइए मंत्रीजी समझाएंगे

Ranchi : सदन में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कंपनियों द्वारा ग्रामीण सड़कों का ट्रांसपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल करने का मामला उठाया. उन्हें मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया, लेकिन वो संतुष्ट नहीं हुईं और पेपर्स लेकर वेल में आकर स्पीकर के सामने खड़ी हो गईं. इसपर स्पीकर ने कहा कि आप मंत्री को लिख कर दे दीजिए सड़क पर कौन सी गाड़ी चलेगी और कौन सी गाड़ी नहीं चलेगी. तब भी अंबा वेल में खड़ी रहीं, तब स्पीकर नाराज हो गए और बोले हम आपको नहीं समझा सकेंगे. आपको मंत्रीजी समझाएंगे, जाइए. लेकिन अंबा ने अपने हाथ में रखे पेपर्स आलमगीर आलम को नहीं सौंपा और सीधे अपनी सीट पर चली गई. https://www.youtube.com/watch?v=6jSL5L2YzMQ

इसे भी पढ़ें - रामनामी">https://lagatar.in/irfan-came-house-wearing-ramnami-chunri-manish-jaiswal-said-welcome-sanatan-dharma/">रामनामी

चुनरी पहन सदन में आए इरफान, बोले मनीष जायसवाल -सनातन धर्म में स्वागत है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp