Search

विधानसभा में नमाज के लिए कमरा दिया तो हनुमान मंदिर भी बनवाएं स्पीकर: सीपी सिंह

Ranchi: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने झारखंड विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर बनाने की मांग की है. विधानसभा का कमरा नंबर 348 को नमाज पढ़ने के लिए आवंटित किये जाने पर सीपी सिंह ने मंदिर स्थापना की मांग की है. सीपी सिंह ने कहा है कि हम नमाज के लिए कक्ष आवंटित किए जाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमें विधानसभा भवन परिसर में हनुमान मंदिर बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए. अगर विधानसभा अध्यक्ष मंदिर बनाने की अनुमति प्रदान करते हैं, तो हम अपने खर्च पर इसे तैयार कराने की जिम्मेदारी लेते हैं. ऐसा नहीं होने पर सदन से लेकर सड़क पर भाजपा आंदोलन करेगी. सीपी सिंह प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें- रघुवर">https://lagatar.in/congress-searching-its-land-land-bank-created-by-raghuvar-government/">रघुवर

सरकार के बनाये लैंड बैंक में अपनी जमीन तलाशती कांग्रेस

मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही सरकार

सीपी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एक समुदाय विशेष के लिए तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा में सिर्फ 4 अल्पसंख्यक समुदाय के विधायक हैं. उनके नमाज पढ़ने के लिए जब अलग कमरे की व्यवस्था हो सकती है तो बाकी बचे 78 विधायकों को भी इबादत करने का अधिकार मिलना चाहिए. विधासनभा परिसर बड़ा है और जगह भी खाली है, इसलिए वहां स्पीकर हनुमान मंदिर बनवाने और हनुमान जी की भव्य प्रतिमा लगाने का आदेश दें. इसे भी पढ़ें- अमन">https://lagatar.in/three-criminals-of-aman-sahu-gang-arrested-firing-at-the-camp-of-transport-company-rktc-in-chatra/">अमन

साहू गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चतरा में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी RKTC के कैंप पर की थी फायरिंग

दो सितंबर को आवंटित हुआ था कमरा

झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए दो सितंबर को कमरा आवंटित किया गया था. यहां का टीडब्लू 348 कमरा नंबर नमाज के लिए आवंटित हुआ था. झारखंड विधानसभा की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गयी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp