वर्ष 2018 में खुला था अस्पताल
शहर की प्रसिद्ध प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू कुमारी सिंह ने वर्ष 2018 में अलकरी देवी हॉस्पिटल की स्थापना की थी. यहां बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए धनबाद के नामी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद है. नवजात के लिए उचित वातावरण के साथ ही सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. यहां आने वाले सभी मरीजों का फीडबैक भी लिया जाता है, ताकि यदि कहीं कोई कमी है, तो उसे तुंरत दूर किया जा सके.अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दे रही सेवाएं
अलकरी देवी हॉस्पिटल में शहर के महिला, शिशु रोग समेत अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवाएं दे रही है. इनमें डॉ. नीतू सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अभिषेक शुक्ला के अलावा डीएम के डॉ. सुब्रोकांती घोष सेवा दे रहे हैं. धनबाद में डीएम के डॉक्टर सिर्फ अलकारी देवी अस्पताल में ही हैं.गायनिक से लेकर स्पाइन तक का इलाज
अलकरी देवी हॉस्पिटल में गायनिक, नियोनेटल एंड पिडिएट्रिक, IVF, ऑर्थोपेडिक्स एंड स्पाइन, यूरोलॉजी, Varicose Veins, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ICU, इमरजेंसी, एंबुलेंस, कैंटीन आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290810&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद : प्रिंस खान ने कांग्रेस नेता इसराफिल को फिर धमकाया, तू तो जरूर मरेगा सा…! [wpse_comments_template]

Leave a Comment