Ranchi : झारखंड पुलिस में शीर्ष स्तर पर अधिकारियों के पद खाली हैं. वर्तमान में हालात यह है कि झारखंड पुलिस के जिस विभाग के पास बड़ी जिम्मेवारी है,वहां ही शीर्ष पद खाली पड़े हुए हैं. झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच एडीजी का पद 15 महीने और सीआईडी एडीजी का पद छह महीने से खाली चल रहा है. लंबा समय बीत जाने के बाद भी इन दोनों विभाग के शीर्ष पदों पर एडीजी रैंक के अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पायी है. इन पद पर शीर्ष स्तर के अधिकारी की तैनाती नहीं होने से विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. सीआईडी में जहां आईजी रैंक के अधिकारी को हेड बनाकर काम लिया जा रहा है. वहीं स्पेशल ब्रांच के शीर्ष पद के लिए दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके साथ ही एडीजी रैंक में स्पेशल ब्रांच में किसी की तैनाती नहीं हुई है. स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो और एससीआरबी जैसे विभागों का हाल तो और बुरा है. इन विभागों में नियमित तौर पर किसी को प्रभार नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – APP नियुक्ति मामला : HC के आदेश के दो माह बाद भी JPSC ने जारी नहीं किया रिजल्ट, लगभग 300 पद रिक्त
राज्यभर की खुफिया सूचना जुटाने वाला विभाग नेतृत्वविहीन
जिस विभाग के पास राज्यभर की खुफिया सूचना जुटाने की जिम्मेवारी है. वो विभाग वर्तमान में नेतृत्वविहीन है. झारखंड पुलिस की आंख और कान मानी जानेवाली स्पेशल ब्रांच ( विशेष शाखा) के एडीजी का पद पिछले 15 महीने से खाली चल रहा है. पिछले 20 अक्टूबर 2021 को एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीणा का तबादला कर दिया गया था. तब से स्पेशल ब्रांच एडीजी का पद खाली चल रहा है. झारखंड पुलिस के जिस विभाग के पास अपराध की अनुसंधान की जिम्मेदारी है, वो पद पिछले छह महीने से नेतृत्व विहीन चल रहा है.
कई आईजी और एसपी का पद खाली
झारखंड पुलिस में कई आईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों का पद खाली है. बोकारो और संताल परगना जैसे महत्त्वपूर्ण रेंज में कोई आईजी तैनात नहीं है. वहीं पलामू डीआईजी का पद भी राजकुमार लकड़ा की प्रोन्नति के बाद खाली है. रांची में भी दो-दो एसपी का पद खाली है. इसमें सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी का पद खाली है. वहीं धनबाद में भी सिटी एसपी का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ है. आईआरबी की अधिकांश बटालियन भी प्रभार पर है.
जानें कौन-कौन से पद है अभी रिक्त
एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी सीआईडी, एडीजी आधुनिकीकरण, आईजी आर्गेनाइज क्राइम सीआईडी, आईजी रेल, आईजी बोकारो, आईजी संताल परगना, डीआईजी रेल, कमांडेंट, जैप-8 कमाडेंट, आईआरबी-8 कमांडेंट एसआईआरबी-2, आईजी और एससीआरबी, डीआईजी पलामू, रांची सिटी और ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी धनबाद का पद रिक्त हैं.
इसे भी पढ़ें – बीएड का सत्र 7 महीने लेट, तीसरे राउंड की काउंसलिंग तक 4000 सीट खाली