Ranchi: स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिलिंग, मोबाइल नंबर टैगिंग और अन्य शिकायतों को लेकर कैंप की शुरुआत मंगलवार से हुई. पहले दिन कैंप में मोबाइल नंबर पंजीकरण, नए स्मार्ट मीटर लगाने, ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित 797 आवेदन मिले. जिसमें 518 आवेदनों का निष्पादन किया गया. 279 लंबित मामलों का निष्पादन एक सप्ताह में करने की बात कही गई. डेढ़ माह तक चलने वाले इस विशेष कैंप का आयोजन 31 जनवरी तक जारी रहेगा. इसका आयोजन अशोक नगर सबस्टेशन, सैनिक मार्केट मेन रोड, हरमू सबस्टेशन, कुसई कॉलोनी डोरंडा, एचइसी व तुपुदाना सबस्टेशन, कोकर शिव मंदिर के समीप, बिजली कॉलोनी कोकर, आरएमसीएच सबस्टेशन, कांके सबस्टेशन, राजभवन सबस्टेशन, टाटीसिलवे, ओरमांझी सबस्टेशन और आइटीआइ सबस्टेशन में किया जायेगा. अधीक्षण अभियंता डीएन साहू के अनुसार अवकाश के दिनों को छोड़ कर सभी कार्य दिवस में दिन के 11 बजे से तीन बजे तक सभी पावर सबस्टेशन और विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में कैंप लगाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – गृह सचिव व DGP ने चतरा में की समीक्षा बैठक, कहा-वाहनों में आगजनी होने वाले क्षेत्र के थाना प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
व्हाट्सऐप से कराएं मोबाइल नंबर अपडेट
उपभोक्ता पंजीकृत कराये जानेवाले मोबाइल नंबर से बिजली बिल का स्पष्ट फोटो या उपभोक्ता संख्या मोबाइल नंबर 9155029417 के व्हाट्सऐप पर भेजें. उनका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा में अमित शाह ने कहा, जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अनेक तानाशाहों का अभिमान चूर किया है…
Leave a Reply