Search

लातेहार: ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड सुधारने के लिए लगेगा विशेष शिविर

Latehar: भूमि रैयतों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. वैसे रैयत जिनका ऑनलाइन भूमि सुधार नहीं हो पा रहा है, ऑनलाइन रसीद नहीं कट पा रहा है या फिर जमीन संबंधित कोई विवाद हो, उनके लिए उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 18 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अंचल में लगाया जायेगा. शिविर आगामी चार मार्च तक लगेगा. जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार एवं जन शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदनों में अधिकांश आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी, लगान रसीद निर्गत, दाखिल-खारिज एवं भू-मापी से संबंधित होते हैं. बताया जाता है कि पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदी में त्रुटि निवारण की प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है. इससे रैयतों को लगान भुगतान में कठिनाई हो रही है और राजस्व संग्रहण में भी कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए उपायुक्‍त ने प्रत्येक अंचल में 18 फरवरी चार मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को विशेष राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है. अगर निर्धारित दिनों में अवकाश पड़ता है तो शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जायेगा. शिविर में ऑनलाइन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदी की त्रुटियों के निवारण, ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने तथा दाखिल-खारिज से संबंधित शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा. शिविर में दाखिल-खारिज वादों के शुद्धिपत्र भी आवेदकों को वितरित किए जाएंगे. विशेष राजस्व शिविरों को प्रभावी बनाने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता, लातेहार एवं महुआडांड़ को वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. उनके द्वारा इन शिविरों की मॉनिटरिंग और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जायेगा. इन विशेष शिविरों के माध्यम से रैयतों को ऑनलाइन लगान भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी. इससे राजस्व संग्रहण में भी वृद्धि होगी. उपायुक्त ने शिविरों की सार्थक बनाने एवं आवेदकों की समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाने का अधिकारियों को दिया है. इसे भी पढ़ें – विदेश">https://lagatar.in/standing-committee-on-foreign-affairs-meeting-shashi-tharoor-said-discussion-on-pms-visit-to-america-received-good-briefing-from-foreign-secretary/">विदेश

मामलों की स्थायी समिति की बैठक, शशि थरूर ने कहा, पीएम की अमेरिका यात्रा पर हुई चर्चा, विदेश सचिव से अच्छी ब्रीफिंग मिली
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp