कलावंती देवी को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा डीडीयूजीकेवाई अंतर्गत हुनरबाज अवार्ड से सम्मानित राज्य की बेटी कलावंती देवी को नैन्सी सहाय द्वारा सम्मानित किया गया. गढ़वा की रहने वाली कलावंती जो स्वंय दिव्यांग हैं , वो जेएसएलपीएस के जरिए कौशल प्रशिक्षण लेकर आज बैंगलुरु में नौकरी कर रही है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-will-buy-weapons-9mm-pistol-will-be-purchased-the-most/">झारखंडपुलिस खरीदेगी हथियार, सबसे अधिक खरीदी जायेगी 9 एमएम पिस्टल
दिव्यांगों को रोजगार एवं आजीविका से जोड़ने के लिए विशेष अभियान
नैन्सी सहाय ने कहा कि इस अभियान के जरिए सामाजिक समावेशन को बढ़ावा दिया जायेगा. राज्य के दिव्यांग जनों को कौशल प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन के जरिए निजी क्षेत्रों में सुनिश्चित किया जायेगा. नैन्सी सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि डीडीयूजीकेवाई एवं आरसेटी के जरिए दिव्यांगों काो विशेष प्रशिक्षण एवं रोजगार व स्वरोजगार के अवसर से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 32 लाख सखी मंडल की दीदियों के नेटवर्क के जरिए दिव्यांगों को उनके अधिकारों एवं समान अवसर की उपलब्धता के बारे में जागरुक किया जायेगा. श्रीमती सहाय ने कहा कि इस पहल से निजी क्षेत्रों में भी दिव्यांग जनों को रोजगार के समान अवसर मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद छूटे ना को मूल मंत्र बनाकर इस अभियान को साईटसेवर्स एवं जेएसएलपीएस क्रियान्वित करेंगे. जेएसएलपीएस दिव्यांगजनों की आजीविका को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्पित है. इसे भी पढ़ें – नफरत">https://lagatar.in/bjp-working-to-divert-people-from-core-issues-congress/">नफरतकी आग लगाकर जनता को मूल मुद्दों से भटकाने का काम कर रही बीजेपी: कांग्रेस
अधिकारों के लिए जागरूक करने पर खास फोकस
साइटसेवर्स के सीईओ आरएन मोहन्ती ने कहा कि जेएसएलपीएस की मदद से हमलोग इस अभियान को सफल बना पायेंगे. साइटसेवर्स की इस पहल के जरिए दिव्यांगों को उद्यमिता से जोड़ने एवं उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने पर खास फोकस भी रखा जायेगा. इस अवसर पर साइटसेवर्स के प्रसन्ना कुमार ने दिव्यांग जनों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए शुरू किये गये पहलों की चर्चा की एवं भविष्य की रणनीति भी साझा किया. समझ सकते हैं कि एक समावेशी कार्य वातावरण बनाना संगठन और विकलांग कर्मचारियों दोनों के लिए फायदेमंद है.दिव्यांगों को कार्यक्षेत्र में समान अवसर देने पर सहमति
इस पहल के जरिए नियोक्ताओं को भी दिव्यांगों के अधिकार एवं कार्य स्थल पर सुविधाओं के बारे में जागरुक किया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा संचालित डीडीयू जीकेवाई एवं आरसेटी के जरिए विशेष रुप से दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. विभिन्न नियोक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं दिव्यांगों को कार्यक्षेत्र में समान अवसर देने पर सहमति जताई. कार्यक्रम को सीओओ जेएसएलपीएस, बिष्णु चरण परिदा , साइटसेवर्स के देवप्रकाश ने भी सभा को संबोधित किया. वहीं विभिन्न निजी कंपनी के नियोक्ता, डीडीयूजीकेवाई के पीआईए एवं सिविल सोसाईटी के लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – नये">https://lagatar.in/new-inventions-can-bring-change-governor/">नयेआविष्कार से ला सकते हैं बदलाव : राज्यपाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment