Search

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट केस : स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया

NewDelhi : ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. टूल किट मामले में हुई यह पहली गिरफ्तारी है. दिशा रवि फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन की संस्थापकों में शामिल है. उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि चार फरवरी को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. दिशा रवि  पर आरोप है कि उसने किसानों से जुड़े टूलकिट को एडिट कर उसमें कुछ चीजें जोड़ीं और उसे आगे भेजा. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/after-india-japans-fukushima-province-also-shook-after-earthquake-more-than-100-people-injured/27113/">भारत

के बाद जापान का फुकुशिमा प्रांत भी भूकंप से कांपा, 100 से अधिक लोग घायल

ग्रेटा थनबर्ग ने एक टूलकिट को ट्वीट किया था

जान लें कि  ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस टूलकिट मामले की भी जांच कर रही है. पर्यावरण संरक्षक ग्रेटा थनबर्ग ने एक टूलकिट को ट्वीट किया था. जिसमें किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को घेरने और भारत को बदनाम करने की साजिश रची गयी थी हालांकि बाद में इसे हटा दिया. जांच में सच सामने आया कि इस टूल किट का स्क्रीप्ट राइटर एक खालिस्तानी संगठन है. इस मामले में दिल्ली पुलिस पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें :  पुलवामा">https://lagatar.in/pulwama-terror-attacks-second-anniversary-40-crpf-soldiers-were-martyred-country-is-remembering/27105/">पुलवामा

आतंकी हमले की दूसरी बरसी : सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद, देश कर रहा है याद

दिशा ने  बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन स्नातक की डिग्री हासिल की है

दिशा ने माउंट कैर्मेल कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन स्नातक की डिग्री हासिल की है. दिशा इस समय गुड माइल्क कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने जब उन्‍हें गिरफ्तार किया गया उस वक्‍त वह घर से ही काम कर रही थीं. दिशा रवि के पिता मैसूरु में एक एथलेटिक्स कोच हैं, मां एक गृहिणी हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने 4 फरवरी को भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 124A, 120A और 153 A के तहत बदनाम करने, आपराधिक साजिश रचने और नफरत को बढ़ावा देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की थी. इसे भी पढ़ें :कैपिटल">https://lagatar.in/capitol-hill-violence-case-donald-trump-acquitted-from-impeachment-not-got-two-thirds-vote-in-senate/27100/">कैपिटल

हिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp