Search

श्रीअर्जन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर सजा विशेष दीवान

Ranchi : गुरुद्वारा साहिब, कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड में रविवार को गुरु श्रीअर्जन देव जी का शहीदी गुरु पर्व को लेकर अंतिम दिवान सजाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया. दिन के 11 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने शबद गायन कर दीवान की शुरुआत की. इनके बाद हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने मेरे मन सुखदाता हरि सोइ, गुर परसादी पाईऐ करमि परापति होइ... जैसे शबद गायन संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिर सिख पंथ के कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह, चंडीगढ़ वाले ने सिमरे जिन आप सिमराए नानक था कै लागो पाए.... और लाग गले सुण विनती मेरी....जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को भावविभोर कर दिया. तवनीत सिंह ने गायन के बीच संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंद्र सिंह ने अरदास कर वाहेगुरु का हुकुमनामा पढ़ा. इसी के साथ दिन के तीन बजे कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति हुई.बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर गुरु का लंगर छका. इसे भी पढ़ें -सेक्स">https://lagatar.in/sex-racket-case-ranchi-police-raids-hotel-maurya-and-spa-center-three-including-two-girls-arrested/">सेक्स

रैकेट केस : रांची पुलिस ने होटल मौर्या व स्पा सेंटर में की छापेमारी, दो युवती समेत तीन गिरफ्तार

लगाया गया रक्तदान शिविर

गुरु नानक सेवक जत्था की ओर से मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर शाम चार बजे तक चला. 14 लोगों ने रक्तदान किया. सूरज झंडई,पीयूष मिढ्ढा,करण अरोड़ा,जयंत मुंजाल,जीत सिंह,छोटू सिंह,वंश डावरा,कशिश नागपाल,ऋषभ शर्मा,चंचल ग्रोवर,अमन सचदेवा,रौनक ग्रोवर, गीतांशु गांधी,गीतांशु तेहरी,साहिल सरदाना, विनीत खत्री,इनिश काठपाल,संदीप पपनेजा आदि ने इसके सफल संचालन में योगदान दिया. इसे भी पढ़ें -पानी">https://lagatar.in/bjp-protested-at-14-places-regarding-water-stone-pelting-in-delhi-jal-board-office-fierce-fighting-in-dwarka/">पानी

को लेकर भाजपा का 14 जगहों पर प्रदर्शन, दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में पथराव, तोड़फोड़, द्वारका में मारपीट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp