alt="" width="739" height="415" />
50 और 40 की रेशियो में बांट कर ली जाएगी परीक्षाएं
कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों से 50 व कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों से 40-40 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भी ली जायेगी. मूल्यांकन की जिम्मेदारी संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी. परीक्षा 32752 स्कूलों में नौ बजे से शुरू होगी. कोविड के बाद राज्य में यह अब तक की स्कूल स्तर पर सबसे बड़ी परीक्षा होगी. इसे भी पढ़ें-चेन्नई">https://lagatar.in/ceo-of-chennai-super-kings-said-dhoni-will-continue-the-game-even-further/">चेन्नईसुपर किंग्स के सीईओ ने कहा- धोनी आगे भी खेल जारी रखेंगे
पांच अप्रैल से चलेगा बैक टू स्कूल कैंपेन
स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बैक टू स्कूल कैंपेन चलाया जायेगा. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है. अभियान को स्कूल रूआर-2022 बैक टू स्कूल कैंपेन नाम दिया गया है. अभियान पांच अप्रैल से पांच मई तक चलेगा. स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति हो, इसका प्रयास किया जायेगा. एक कक्षा से दूसरी कक्षा में बच्चों को प्रोमोट करने की स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है. सभी जिलों को आंगनबाड़ी केंद्र एवं निकटतम स्कूलों के बीच समन्वय स्थापित करने को कहा गया है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल, प्रखंड एवं जिला को सम्मानित किया जायेगा.तीसरी कक्षा की विशेष आकलन परीक्षा शुरू
राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीन के बच्चों की विशेष आकलन परीक्षा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे बुधवार से शुरू हुई. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय व एनसीइआरटी के संयुक्त तत्वावधान में परीक्षा ली जा रही है.बच्चों की संख्या
कक्षा बच्चे तीन 556421 चार 510354 पांच 561545 छह 488832 सात 485087 इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-said-it-is-unfortunate-that-father-and-daughter-cannot-walk-together-on-the-road-without-hearing-lewd-remarks/">हाईकोर्टने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिता और बेटी भद्दी टिप्पणी सुने बिना सड़क पर साथ नहीं चल सकते [wpse_comments_template]

Leave a Comment