Search

हाटगम्हरिया के दुधपानी गांव में नशे के खिलाफ हुई विशेष ग्रामसभा

Hatgamaharia / Chaibasa : हाटगम्हरिया के दुधपानी गांव में सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्रामीण मुंडा तुलसी पाठ पिंगुवा व क्षेत्रीय मानकी सेगाराम पाठ पिंगुवा की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. सभा को संबोधित करते हुए मुंडा श्री पिंगुवा ने कहा कि समाज में हो रही कुरीतियों को दूर करना हमसबों के हाथ में है, आज हमें जागरूक होने की अवश्यकता है. शिक्षा से लेकर नौकरी, व्यापार आदि स्थानों पर कदम रखने की जरूरत है. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि समाज को आगे की ओर ले जाना है तो नशा से दूर रहना होगा. नशा जीवन की सबसे बड़ी विफलता है, इसी के कारण ही समाज में लगातार डायन हत्या, जमीनी मामला, रेप, बाल विवाह आदि देखने को मिलता है. नशा मनुष्य के जीवन को नर्क बना देता है.

महिलाएं व बच्ची सड़क किनारे हड़िया बेच रहीं, इसे रोका जाये: थाना प्रभारी 

मौके पर थाना प्रभारी  बालेश्वर उराव ने कहा कि बाजार के दिनों में महिलाएं व बच्ची सड़क किनारे हड़िया बेचती हैं. इस पर रोक लगना चाहिए, अभिभावक को जागना होगा, तब ही इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है. बच्चियों के पढ़ने-लिखने के वक्त में हड़िया बेचवाना सबसे बड़ी दोहरी क्षति है. आज जहां, जिस परिवार की महिला शिक्षित होती है आज वह परिवार शिक्षित कहलाता है. इसलिए इस स्थान पर महिलाएं सब्जी, चूड़ी, तेल, साबुन, कपड़ा आदि का व्यवसाय करना शुरू करें.
ग्राम सभा में ये हुए उपस्थित: कुमारडुंगी थाना के दरोगा प्रकाश कुमार, क्षेत्रीय मानकी ज्योतिन बिरूवा, मुंडा सुमन पाठ पिंगुवा, दुधपानी मुंडा तुलसी पाठ पिंगुवा, ध्यानचंद पिंगुवा, सालीबुरू मुंडा, मनोज पाठ पिंगुवा, रूईया मुंडा, श्याम पिंगुवा, खड़बंद मुंडा, शुभनाथ लागुरी, मिचराय लागुरी, लादुरा लागुरी व अन्य काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp