Ranchi: ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या गुरुवार को श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में खास अनुष्ठान किये गये. सुबह दैनिक पूजन आरती के बाद श्रीश्रीनिवास, श्रीश्रीदेवी, श्रीभूमि देवी और सुदर्शन जी का महाभिषेक किया गया. विग्रहों को वस्त्राभूषण से अलंकृत कर किया गया. पुष्प शृंगार भक्तों के मन भाया. श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर खीर, फल और मेवा का बालभोग लगाया. नक्षत्र, कुंभ और कर्पूर से महाआरती उतार मंगल कामनाएं की. देर शाम तक मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. सपत्निक राजू चौधरी ने इसमें मुख्य यजमान के रूप में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें – सीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न
Leave a Reply