Medininagar: पलामू जोन में बीते 13 अप्रैल को स्पेशल एस ड्राइव अभियान चलाया गया. यह अभियान जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर पलामू, लातेहार और गढ़वा जिला में चलाया गया. इस अभियान के दौरान 68 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, 171 वारंट का निष्पादन हुआ और तीन कुर्की जब्ती का कार्रवाई भी किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा एक विशेष जांच अभियान तीनों जिले में चलाया गया. जिसमें सभी थाना में पदस्थापित बल के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल को अभियान में शामिल किया गया.
बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने दागियों के दरवाजा तक जाकर उसका सत्यापन किया. पुलिस टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़- भाड़ वाले जगहों पर जाकर भी जांच अभियान चलाया. पुलिस की ओर से बीच बीच में इस प्रकार का अभियान लगातार चलाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी ममता पर हुए हमलावर, कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे