Search

विधानसभा का विशेष सत्र : सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता से कहा- आप एक भ्रष्ट मंत्री हैं

Ranchi : सोमवार को झारखंड विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया. जहां सरकार ने सदन में विश्वास मत पेश किया. जिसके बाद सत्ता और विपक्ष के बीच बहस हुई. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सदन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भ्रष्ट मंत्री बताया. सरयू राय सदन में विश्वास मत पर बोल रहे थे, इसी दौरान बन्ना गुप्ता ने कुछ कहा. जिससे नाराज होकर सरयू राय ने कहा कि आप एक भ्रष्ट मंत्री हैं. नियमितता करते हैं. आपको मुख्यमंत्री बर्दाश्त करते हैं. पढ़ें - सदर">https://lagatar.in/155-security-personnel-removed-from-sadar-hospital-appealed-to-cm-hemant-said-put-the-government-back-to-work/">सदर

अस्पताल से हटाये गये 155 सुरक्षाकर्मियों ने सीएम हेमंत से लगायी गुहार, कहा- काम पर वापस रख लीजिए सरकार
इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-48-votes-in-favor-of-government-zero-votes-in-opposition-house-adjourned-indefinitely/">BIG

BREAKING : सरकार के पक्ष में पड़े 48 वोट, विपक्ष में शून्य, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित  

मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करते 

सरयू राय ने कहा कि मंत्रियों अपने भ्रष्ट आचरण का प्रमाण दे रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जिस पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय ने उन्हें भ्रष्ट मंत्री कहा है. स्पीकर उसे प्रोसीडिंग से निकलवा दें. सरयू के खिलाफ अवमानना का मामला चलाएं. साथ ही बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को चुनौती देते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ सबूत दें.
इसे भी पढ़ें - विधायकों">https://lagatar.in/assam-cm-himanta-biswas-name-came-up-in-buying-mlas-we-want-to-tell-that-we-have-majority-figures-in-the-house-hemant/">विधायकों

को खरीदने में असम CM हिमंत बिस्वा का नाम सामने आया, हम बताना चाहते हैं कि सदन में हमें बहुमत का आंकड़ है – हेमंत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp