Search

तीसरी लहर की रोकथाम के लिए 22 जून को जिले में चलाया जाएगा स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव

Ranchi : कोविड की दूसरी लहर काफी भयावह साबित हुई. विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने अगले 6 से 8 सप्ताह के अंदर तीसरी लहर की आशंका जताई है. झारखंड राज्य में इसे रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. रांची में तीसरी लहर के रोकथाम के लिए मंगलवार, 22 जून को रांची जिला प्रशासन स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाने जा रहा है. इसके तहत जिले में कुल 18,000 टेस्ट कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शहरी क्षेत्र में कुल 20 सेंटर बनाए गए हैं. इन 20 सेटरों में 6600 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है. वहीं विभिन्न प्रखंडों में इसके लिए 18 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 10,800 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - चमकी">https://lagatar.in/children-of-jharkhand-are-also-afraid-of-chamki-fever-61-children-of-the-state-have-not-received-je-vaccine/93133/">चमकी

बुखार की चपेट आ सकते हैं झारखंड के बच्चे, सूबे के 61% बच्चों को नहीं लगा है JE का टीका

[caption id="attachment_93178" align="aligncenter" width="502"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/Ratu-road-testing-center1-300x200.jpg"

alt="" width="502" height="335" /> रातू रोड स्थित टेस्टिंग सेंटर[/caption]

मजिस्ट्रेट राकेश रंजन उरांव और एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में चलेगा ड्राइव

इस विशेष टेस्टिंग अभियान में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा. केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति के लिए रांची के मुख्य चिकित्सा प्रभारी और मजिस्ट्रेट राकेश रंजन उरांव को जिम्मा दिया गया है. यह अभियान राकेश रंजन उरांव और एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड में इस स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के लिए दंडाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस बल की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें - ट्विटर">https://lagatar.in/jharkhandi_yuva_mange-rojgar-trending-on-twitter/93142/">ट्विटर

पर ट्रेंड करता रहा jharkhandi_yuva_mange rojgar, 24 घंटों में 4 लाख से ज्यादा ट्वीट

शहरी क्षेत्र में किन जगहों पर चलाया जाएगा स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव

1. हटिया रेलवे स्टेशन 2. आईटीआई बस स्टैंड 3. खादगढ़ा बस स्टैंड 4. रांची रेलवे स्टेशन 5. जिला स्कूल 6. सैनिक मार्केट 7. सेठ सीता राम स्कूल, डोरंडा 8. तरुण विकास स्कूल, चुटिया 9. बिसरा मुंडा एयरपोर्ट 10. गांधीनगर, सीसीएल, कांके 11. गौरी दत्त स्कूल, रातू रोड 12. करमटोली स्कूल 13. सीटीआई ट्रेनिंग सेंटर 14. बूटी स्कूल 15. अड़गोड़ा स्कूल 16. जगन्नाथपुर स्कूल 17. सदर हॉस्पिटल 18. होटवार जेल 19. बकरी बाजार 20. रेड क्रॉस शहर की इन 20 जगहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 जगहों पर टेस्टिंग ड्राइव चलाया जाएगा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp