- संक्रमण के बीच शहर के अधिकांश इलाकों में RMC का विशेष अभियान
Ranchi : राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बारिश के दौरान मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम ने शहर की सफाई का काम शुरू किया है. “चलो करें कोरोना को डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन” के तहत बुधवार को शहर के इलाकों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए निगम ने larvicidal स्प्रे और थर्मल फॉगिंग एवं कोल्ड फागिंग का काम शुरू किया.
जानिए शहर के किन प्रमुख मार्गों में चलाया गया अभियान
• रातू रोड, किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए महात्मा गांधी मार्ग सुजाता चौक राजेंद्र चौक तक.
• राजेंद्र चौक से बटन तालाब होते हुए कडरू अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, हरमू रोड होते हुए रातू रोड चौक तक.
• रातू रोड चौक से मछली घर होते हुए बरियातू रोड रिम्स हॉस्पिटल कैंपस पूरा, टुंकी टोला होते हुए कोकर चौक से कांटा टोली तक.
• कांटा टोली से पुरुलिया रोड होते हुए सर्जना चौक, महात्मा गांधी मार्ग, अल्बर्ट एक्का चौक शहीद चौक कचहरी रोड होते हुए राजभवन पूरा.
• राजेंद्र चौक, डोरंडा सीएचसी से हिनू चौक बिरसा चौक सिंह मोड़ तुपुदाना तक.
• चांदनी चौक से प्रोजेक्ट बिल्डिंग धुर्वा एरिया, पारस हॉस्पिटल, बिरसा चौक होते हुए, डीपीएस, अरगोड़ा चौक.
नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान
बता दें कि नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर बीते 6 मई से चालू इस अभियान को “चलो करें कोरोना को डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन” नाम दिया गया है. अभियान के तहत हर दिन शहर के सभी वार्डों में निगम विशेष सफाई अभियान चला रहा है. इसके अलावा वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए विशेष सैनिटाइजेशन कार्य, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए larvicidal का स्प्रे और थर्मल फॉगिंग एवं कोल्ड फागिंग का अभियान चला रखा है.
इसके अलावा जोड़ा तालाब के जीर्णोद्धार की धीमी रफ्तार को नगर आयुक्त ने संबंधित एजेंसी सिंघल एजेंसी को चेतावानी दी है. उन्होंने सिंघल इंटरप्राइजेज को जल्द से जल्द काम करवाने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा है कि कंपनी द्वारा कार्य में तेजी लाते हुए तय समय सीमा में समाप्त नहीं की जाती है तो उन्हें डिबार सहित काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरुआत करने की जाएगी.