Search

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान

Dhanbad: धनबाद स्टेशन पर शनिवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय के निर्देशानुसार जांच अभियान चलाया गया. सहायक वाणिज्य प्रबंधक विजय कुमार गोंड के नेतृत्व में धनबाद स्क्वायड नंबर 2 के द्वारा 03351 अलपूंजा एक्सप्रेस स्पेशल में धनबाद स्टेशन पर टिकट जांच की गई. जांच में 254 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. इनसे 1 लाख 91 हजार जुर्माना वसूला गया. इस दौरान कुछ यात्रियों ने बताया कि एजेंट भोले-भाले ग्रामीण लोगों को ही ई-टिकट का वेटिंग लिस्ट टिकट देकर गुमराह करते हैं. इसे भी पढ़ें- बर्मामाइंस">https://lagatar.in/n-padma-president-of-burmamines-bjmo-mahila-morcha-seema-devi-and-papinder-kaur-became-general-secretary/">बर्मामाइंस

भाजमो महिला मोर्चा की एन पद्मा अध्यक्ष, सीमा देवी व पपिंदर कौर बनीं महामंत्री
कहा कि यह बोलकर भेजते हैं कि इसी टिकट पर यात्रा कीजिए. जबकि रेलवे के नियमानुसार ई-टिकट के वेटिंग लिस्ट को भी बिना टिकट माना जाता है. जो यात्रा के लिए वैध नहीं होता है. जांच अभियान में टिकट जांच दल के सीआईटी एसएन झा, सिटीआई/टी सी आरएन झा, सीटीआई चंद्रपुरा राजू कुमार और अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-anti-social-elements-spreading-filth-in-hari-temple-through-mobile-tracking-to-be-identified/">आदित्यपुर

: मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए हरि मंदिर में गंदगी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की होगी पहचान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp