Search

एर्णाकुलम से हटिया के लिए अब बुधवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन

Ranchi : समय सारणी में बदलाव के कारण ट्रेन संख्या- 02410 एर्णाकुलम-हटिया स्पेशल ट्रेन अब प्रत्येक गुरुवार के स्थान पर प्रत्येक बुधवार को एर्णाकुलम रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का हटिया आगमन शुक्रवार को होगा. ट्रेन के परिचालन की समय सारणी और ठहराव पूर्ववत रहेंगे. इसे भी पढ़ें- रेलवे">https://lagatar.in/railways-increased-the-number-of-trains-of-bihar-and-jharkhand-29-pairs-of-special-trains-will-continue-to-run-as-before/143285/">रेलवे

ने बिहार और झारखंड की ट्रेनों का बढ़ाया फेरा, पहले की तरह चलती रहेंगी 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 

28 को चलेगी कटिहार-अमृतसर स्पेशल

किसान आंदोलन के कारण 28 अगस्त को कटिहार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इससे पहले आंदोलन के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp