Search

धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ के बदले 24 अगस्त से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Dhanbad : रेलवे ने धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-bhauras-youth-committed-suicide-by-hanging-himself-in-the-house/">(Dhanbad)

से भुवनेश्वर के बीच गरीब रथ की जगह स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ के रास्ते चलने वाली यह ट्रेन भुवनेश्वर से 23 अगस्त को, जबकि धनबाद से 24 अगस्त से चलेगी. स्पेशल ट्रेन में 4 जनरल, 8 स्लीपर, तीन थर्ड एसी और एक सेकेंड एसी का कोच जुड़ेगा. टिकटों की बुकिंग 20 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है.

स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल

ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से रात 8:25 पर खुलकर अगले दिन सुबह 10:55 बजे धनबाद पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से शाम चार बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:45 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी. धनबाद से यह ट्रेन 24 अगस्त से 28 सितंबर तक सोमवार, बुधवार व शनिवार को चलेगी. वहीं, भुवनेश्वर से 23 अगस्त से 27 सितंबर तक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी. इसका स्टॉपेज बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, संबलपुर सिटी, अंगुल, तालचर रोड, ढेनकनाल व कटक के बाद भुवनेश्वर होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-modi-had-promised-2-crore-jobs-every-year-14-crores-became-unemployed-brajendra/">धनबाद

: मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरी का किया था वादा, 14 करोड़ हो गए बेरोजगार- ब्रजेंद्र  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp