ने रांची और हटिया से चलने वाली स्पेशल">https://lagatar.in/rpn-singh-rameshwar-oraon-alamgir-alam-in-congress-list-of-star-campaigners-in-bengal-elections-2/36904/">स्पेशल
ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया है. कुछ ट्रेनों का फेरा जून तक और कुछ का तीन जुलाई तक बढ़ाया गया है. हालांकि इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जाने के बाद रेलवे रांची से कुछ नियमित ट्रेनों को भी चलाने की घोषणा कर सकती है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक रांची से नौ नियमित ट्रेनों और कुछ पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर सकती है. यह घोषणा 30 मार्च तक या फिर होली से पहले भी की जा सकती है. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/rpn-singh-rameshwar-oraon-alamgir-alam-in-congress-list-of-star-campaigners-in-bengal-elections/36898/">बंगाल
चुनाव में आरपीएन सिंह, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम कांग्रेस के स्टार कैंपेनर की सूची में
इन स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा फेरा
- हटिया यशवंतपुर हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 13 फेरा बढाया गया है. यह ट्रेन अब 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को हटिया से चलेगी. यशवंतपुर से यह प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
- हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का फेरा 27 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से चलती है. रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी.
- हटिया-पुर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन का फेरा 29 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह प्रतिदिन हटिया और पुर्णिया कोर्ट से खुलती है.
- हटिया-इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन का फेरा 3 जुलाई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन हटिया और इस्लामपुर से प्रतिदिन खुलती है.
- रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन का फेरा 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन प्रतिदिन हटिया और हावड़ा से खुलती है.
की तर्ज पर झारखंड के पुलिसकर्मियों को मिले 13 माह का वेतन और क्षतिपूर्ति अवकाश : बन्ना

Leave a Comment