Search

धनबाद, देवघर और हावड़ा के लिए 24 जून से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Ranchi :  यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रांची से धनबाद और देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करेगी. इन ट्रेनों की समय सारिणी, ठहराव और मार्ग पूर्व निर्धारित होगी.
  • ट्रेन संख्या 03303 धनबाद-रांची स्पेशल ट्रेन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 03304 रांची-धनबाद स्पेशल 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 03320 रांची-देवघर स्पेशल 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 03319 देवघर-रांची स्पेशल 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 02409 हटिया-एर्नाकुलम स्पेशल 28 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोम को चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 02410 एर्नाकुलम-हटिया स्पेशल एक जुलाई से हर गुरुवार को अगले आदेश तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें - पूर्वी">https://lagatar.in/kendriya-vidyalaya-to-be-built-in-east-singhbhum-cabinet-approves-the-proposal-to-give-land-to-the-center/93893/">पूर्वी

सिंहभूम में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्र को 7.94 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

   

हटिया-एर्नाकुलम अब 13 कोच के साथ चलेगी

हटिया-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में परिवर्तन किया गया है. अब इस ट्रेन में जेनरेटर कार के 02 कोच, वातानुकूलित 03 टियर के 10 कोच, वातानुकूलित रसोई यान का 01 कोच समेत कुल 13 कोच होंगे. जबकि पहले रेलवे ने इसे पहले जेनरेटर कोच के दो, वातानुकुलित 03 टियर के 13 कोच और रसोई यान के एक कोच समेत कुल 16 कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया था.

इसे भी पढ़ें - CBSE-ISCE">https://lagatar.in/supreme-court-puts-its-seal-on-the-marking-scheme-of-cbse-isce-petition-to-cancel-the-exam/93801/">CBSE-ISCE

की मार्किंग स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी मुहर, परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp