Ranchi : रांची जिले में थर्ड जेंडर के टीकाकरण के लिए शुक्रवार को रोशपा टावर के पास विशेष शुरुआत की गई. इसके लिए डीसी छवि रंजन ने मोबाइल वैक्सीनेशन के जरिये इनका टीकाकरण सुनिश्चित किया. टीकाकरण के पहले उन्होंने टीके से जुड़ी विभिन्न अफवाह को लेकर डीसी से बात की. डीसी ने उनकी शंकाओं को दूर करते हुए कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. मुख्यमंत्री, बड़े पदाधिकारियों सहित उन्होंने भी कोविड-19 का टीका लिया है और उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की समस्या नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें – वैक्सीनेशन में ऑनलाइन पंजीकरण करने वालों को मिलेगी प्राथमिकता, सभी सिविल सर्जन को मिला निर्देश
ट्रांसजेंडर के टीकाकरण की व्यवस्था करेगा जिला प्रशासन
टीकाकरण के दौरान डीसी ने जिला में ट्रांसजेंडर की कुल संख्या के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जितने भी ट्रांसजेंडर हैं, उनके टीकाकरण की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी. समुदाय के लोग मोबाइल वैक्सीनेशन के लिए 7546028221 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी जरूरी निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में शराब की बिक्री अब निजी हाथों में, ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत
समुदाय को हरसंभव मदद करेगा प्रशासन – डीसी
इस अवसर पर डीसी ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति का टीकाकरण जरूरी है. ट्रांसजेंडर के लिए हमें संवेदनशील होने की आवश्यकता है. टीकाकरण को लेकर समुदाय में भ्रांतियों को दूर किया जाएगा. साथ ही हर संभव मदद की जाएगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.